जिंदगी ऐसा मुक्त आकाश है, जिसमें कई चांद हैं
जीवन में बहुत सारी मुश्किल आने के बाद जीवन में नई ऊर्जा कैसे मिलेगी! किसी मोड़ अपने प्रिय का किसी कारण से साथ छूट जाने पर जिंदगी कितनी अकेली हो जाती है. अपनी ही आंखों के सामने उसे खोना आसान तो नहीं जिसके साथ, जिसके लिए जीवन के ख्वाब बुने गए थे. हमसफर के बिना जिंदगी आसान नहीं. लेकिन जीवन का असली सं…